नववर्ष 2025 के प्रथम दिन बुधवार को जेसीआई कोटा उड़ान द्वारा उम्मीद प्रोजेक्ट के अंतर्गत सदस्यों ने गोदावरी धाम पर गौ सेवा के साथ गरीबों को भोजन एवं कम्बल वितरण किये।
अध्यक्ष आयुष झवर ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नवीन जैन एवं अतुल जैन ने तैयार की। इस दौरान सचिव - अंशुल गट्टानी, कोषाध्यक्ष - देवेश गेरा, विभोर लोढ़ा, प्रियांक माहेश्वरी, शुभम चौधरी, पंकज जैन, गौरव गुप्ता, पंकज जैन (आदर्श), रोहित विजय, मनीष कोरवाल, पूनम झवर, रक्षा गुप्ता, अंजलि गट्टानी, चित्रांशी विजय, मोनिका कोरवाल व अन्य उपस्थित रहे