कनवास. भारतीय सेना में राइफल रेजिमेंट पद से 17 वर्ष बाद सेवानिवृत जाबांज सैनिक भरत सिंह राघव का पैतृक गांव केशोली जाने के दौरान कस्बे में पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। नववर्ष के मौके पर भारतीय सेना में 17 वर्ष बाद सेवानिवृत होकर लौटे भारतीय सेना के जाबाज सैनिक नायक सिंह का कनवास से अपने पैतृक गांव केशोली में जोरदार स्वागत किया गया, जाबाज सैनिक का जुलुश डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से आवा चौराहे से रवाना हुआ, जो बस स्टेंड होते हुए सुभाष सर्किल,धुलेट चौराहा होते हुए पैतृक गांव केशोली पहुंचे। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुभाष सर्किल पर समाज सेवी जयप्रतापसिंह केशोली, धुलेट चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में और कस्बेवासियों व ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भंवर सिंह शेखावत, विजेन्द्रसिंह पानाहेडा, दीपक सेन, विश्वास जांगीड़, अक्षय नागर, देवेश नागर, कपिल सेन, बल्लू फौजी, पवन सोलंकी सहित कहीं कस्बेवासी व ग्रामवासी मौजूद रहे।