मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को पूर्व यूडीएच मंत्री व कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाए जाने के लिए चादर भेजी है।

राजस्थान हज कमेटी के सदस्य व उप महापौर कोटा उत्तर सोनू कुरैशी ने बताया कि अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं, यहां मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिंदू सहित अन्य धर्मों के लोग चादरपोशी करने पहुंचते हैं, दरगाह के सालाना उर्स के चलते शांति धारीवाल ने चादर पेश करने के लिए चादर अकिदतमंदों को सौंपी। सोनू कुरैशी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को उनके नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी कोटा से अजमेर शरीफ जाएंगे और शांति धारीवाल की ओर से चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन की दुआ करेंगे। इस दौरान धारीवाल ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पूरे विश्व में अमन-चैन, भाईचारा, भारत की गंगा-जमुना तहजीब और सूफी संत परंपरा का प्रतीक है। ख्वाजा साहब की दरगाह पर अपनी ओर से चादर भेजे जाने की बेहद खुशी हैं। मैं इस पावन अवसर पर ख्वाजा साहब से राजस्थान प्रदेश और देश की तरक्की और खुशहाली की कामना करता हूं। इस अवसर पर अमित धारीवाल, गर्वित धारीवाल, राकेश सोरल, जफर मोहम्मद, अनिल सुवालका, मोहम्मद हुसैन (सुखाडिया) सूफी जाहिर, अब्दुल रहीम खान, यूनुस मोहम्मद, परवेज अख्तर, विष्णु मेवाड़, आबिद कुरैशी, मौलाना रौनक अली, सूफी जाहीर, कलीम भाई, सलीम भाई, अशरफ हुसैन, शाहिद मिर्ज़ा, उमर सीआईडी, अजीम अंसारी उपस्थित कई लोग उपस्थित रहे।