कोटा और बूंदी जिले की आबकारी विभाग के 20 लोगो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अल्फा नगर के ढूंढा का झोपड़ा गांव में दबिश दी। यहां बंद मकान के अंदर से 67 पेटी देसी और नकली शराब पकड़ी। इन पेटियों में 3216 क्वार्टर जप्त किए। अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी अतुल अग्रे ने बताया-अवैध नकली मदिरा वितरण की रोकथाम के लिए ज़िला आबकारी अधिकारी बूंदी ओर उपायुक्त निरोधक दल जोन कोटा के निर्देशन मे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पंचायत अल्फा नगर के गांव ढूंढा का झोपड़ा में आबकारी विभाग की 20 लोगों की टीम ने दबिश दी। गांव के एक सुने मकान के अंदर से 67 पेटी देसी शराब (GSM) के लेवल, ढक्कन लगे हुई। 40 (यूपी) बिना होलोग्राम की नकली शराब जब्त की गई।
कोटा में आबकारी ने पकड़ी नकली शराब की खेप:सूने मकान के कमरे में छिपाए थे 67 कार्टन, उत्तर प्रदेश के होलोग्राम लगे थे
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_664e73fc98df2cc0eec49b3ef7792002.webp)