कोटा. जिले के सांगोद थाना क्षेत्र के विनोद खुर्द गांव में पत्नी को लेने गए एक युवक की ससुराल में मौत का मामला सामने आया है। मृतक राजेश पुत्र श्रीलाल उम्र 26 साल निवासी घूमरी जिला झालावाड की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पत्नी,सास सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश मीणा ट्रक ड्राइवर था। वह अपनी पत्नी व बच्चों को लेने के लिए सांगोद के विनोद खुर्द गांव में आया था। पति पत्नी में अनबन के बाद उसकी पत्नी बच्चों सहित उसके पिता के पास विनोद खुर्द गांव आ गई थी,बताया जा रहा है कि ससुराल में पत्नी सहित अन्य लोगों के बीच पहले उनका झगड़ा हुआ था, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर राजेश को बाहर पटकने का आरोप लगाया है। सांगोद थानाधिकारी लाखनसिंह ने बताया की झगड़े की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।हत्या के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सांगोद पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल सांगोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच अपने स्तर पर कर रही है। मृतक के भाई जितेंद्र मीणा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर राजेश मीणा के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर पटकने का आरोप लगाया है, उसका भाई राजेश मीणा बच्चों से मिलने गया था, पहले उसके साथ मारपीट की गई,इसके बाद उसे रोड पर पटक दिया।
सांगोद थानाधिकारी लाखनसिंह ने बताया की झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।हत्या के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। सांगोद थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया है, फिलहाल सांगोद थाना पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।