बूंदी के युवाओं ने किया अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व
अंतरराष्ट्रीय मंच पर की हाड़ौती के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

बूंदी। बूंदी के युवाओं ने विश्व युवा केंद्र एवं प्रोजेक्ट पॉइंट के तत्वावधान में आयेजित अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हाडौती के पर्यटन विकास के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की। ओडिशा के सम्बलपुर में आयेजित इस आयोजन में भारत के 8 पड़ोसी देशों एवं 22 राज्यों के चयनित युवा प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
’इंटरनेशनल यूथ-समिट’ में युवा प्रतिनिधि भूपेन्द्र योगी ने राजस्थानी भाषा में ’खम्मा घणी सा’ के उद्घोष के साथ राजस्थान में पर्यटन विकास की संभावनाएँ विषय पर वक्तव्य प्रस्तुत किया, साथ ही इस दिशा में बूंदी महोत्सव को सार्थक प्रयास बताते हुए संभागियों को महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान व बूंदी के पुरातात्विक व ऐतिहासिक स्मारकों, दुर्ग, बावड़ियों, छतरियों व अन्य पर्यटन स्थलों के विषय में अवगत कराते हुए पर्यटन विकास की संभावनाएँ बतायी। एनएसओ जिला संयोजक शिखर पंचोली ने राजस्थान के सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करते हुए राजस्थानी साफ़ा बाँधना, पहनावा, खान-पान, रहन-सहन आदि के बारे में विस्तृत विवेचना की। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर राजस्थान दल की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यहाँ की सभ्यता व रीति-रिवाजों के संदर्भ में युवाओं को जानकारी दी। यूथ-कॉन्क्लेव के समापन समारोह में बूंदी के युवा प्रतिभागियों एवं राजस्थान दल को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।