Vivo Y29 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर 50MP प्राइमरी सेंसर 5500mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13999 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये तक रखी गई है। आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स।

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y29 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में एक LCD स्क्रीन, एक MediaTek Dimensity प्रोसेसर, डुअल कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी दी गई है। ये एक बजट रेंज का स्मार्टफोन है। इस फोन को चार वेरिएंट में उतारा गया है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन में मिलिट्री ग्रेड रेजिस्टेंस भी दिया गया है। आइए जानते हैं फोन के बारे में बाकी डिटेल।

Vivo Y29 5G की कीमत

Vivo Y29 5G की कीमत 4GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6GB रैम/128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 15,499 रुपये, 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। ये फोन ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक वाले तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्राहक Vivo Y29 5G फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।