MG Cyberster की डिटेल्स सामने आई है। इसमें ड्रॉप-टॉप रूफ और सिजर डोर के साथ भारत की सबसे सस्ती रोडस्टर होने की संभावना है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये तक हो सकती है। आइए जानते हैं कि एमजी साइबरस्टर किन फीचर्स के साथ आने वाली है।
JSW MG मोटर इंडिया सेलेक्ट के जरिए लग्जरी सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसकी शुरुआत कंपनी MG Cyberster को लॉन्च करने वाली है। इसमें 2-डोर इलेक्ट्रिक दिए गए है। वहीं, साइबरस्टर 2-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की डिटेल्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से पहले आए हैं। आइए जानते हैं कि MG Cyberster किन खूबियों के साथ भारत में एंट्री मारने वाली है।
MG Cyberster: फीचर्स
भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाजारों में से एक बन गया है। घरेलू भारतीय ब्रांडो के अलावा, कई विदेशी कंपनियां अपनी लग्जरी कार लेकर आ रही है। जिसमें से एक MG भी है। इसने MG Cyberster के डिटेल्स को जारी किया है। भारत-स्पेक साइबरस्टर में बड़े 77 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्पोर्ट्स कार महज 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें लगी हुई बैटरी AWD लेआउट के लिए दोनों एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देती है। इसमें लगा हुआ मोटर 510 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।