कनवास. श्री कर्णेश्वर गौशाला समिति के तत्वाधान में 7दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी खेल मैदान में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर दोपहर 12बजे से 3बजे तक होगा। गौशाला समिति सदस्यों ने बताया कि श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर से 25 दिसंबर को प्रातः 10बजे कलश यात्रा रवाना होगी, जो मुख्य बाजार से होते हुए सुभाष सर्किल व चमन चौराहे होते हुए बस स्टैंड बड़ा फील्ड में पहुंचेगी। पंडित रवि गौतम कांदाफल वाले द्वारा 7दिवसीय कथा का वाचन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष त्रिलोक विजय ने बताया कि कलश यात्रा में भागवत कथा को सिर पर धारण करने के मुख्य यजमान की बोली 51हजार से प्रारंभ हुई थी, सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि रामप्रसाद शर्मा अध्यापक द्वारा 71हजार की बोली लगाने पर यजमान के रूप में परिवार सहित रहेंगे। कलश लेने वाली महिलाओं के लिए 51रुपए रखा गया है।