itel India एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग फोन को एंट्री-सेगमेंट में कंपनी लेकर आ रही है। इसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। फोन आईटेल ए70 का सक्सेसर होने वाला है। जिसे 6299 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 500 निट्स वाली बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

 itel India अपने एंट्री-लेवल A सीरीज के स्मार्टफोन itel Awesome A80 को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। कंपनी अपने A-लाइनअप में नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईटेल ने लॉन्च से पहले ऑफिशियल साइट पर इसे टीज करना शुरू कर दिया है। जहां डिवाइस के बैक डिजाइन और कुछ खूबियों की डिटेल मिल गई है। इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और इसमें क्या खूबियां होंगी। आइए जानते हैं।

टीज हुआ itel Awesome A80

टीजर पोस्टर में हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले को जोड़ने का हवाला देते हुए 'सबसे स्मूथ लिखा हुआ है। itel A80 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा है। एंट्री-लेवल सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए हाई-रिफ्रेश-रेट पैनल देने को कंपनी ने फोकस में रखा है।

इसके अलावा, इसमें 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है, इसलिए हम दूसरे itel स्मार्टफोन की तरह डायनेमिक बार फीचर की उम्मीद कर सकते हैं, जो प्रभावी रूप से लाइव अलर्ट दिखाता है।