अब एयरटेल WiFi के ₹699 से शुरू होने वाले प्लान्स पर ग्राहकों को ZEE5 का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा जिसमें 1800+ टीवी शोज़ 4000+ फिल्में और कई लोकप्रिय वेब सीरीज शामिल हैं। एयरटेल वाईफाई यूजर्स को 350+ टीवी चैनल्स और 27 ओटीटी का भी एक्सेस मिलेगा जिससे हज़ारों फिल्में और शोज़ ग्राहकों की स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं प्लान्स।
भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अब एयरटेल के Wi-Fi ग्राहकों को रोमांचक डिजिटल कंटेंट उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को 699 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स पर उनके एयरटेल वाईफाई प्लान के तहत ZEE5 बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा।
इस साझेदारी से, ZEE5 के एक्सक्लूसिव कंटेंट, जिसमें ओरिजिनल शोज़, चार्टबस्टर टाइटल्स, ओटीटी मूवीज़ और विभिन्न भाषाओं में सीरीज़, अब एयरटेल वाईफाई पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहकों को डिजिटल कंटेंट का एक बड़ा कैटलॉग मिलेगा। लोकप्रिय टाइटल्स जैसे- सैम बहादुर, RRR, सिर्फ एक बंदा काफी है, मनोरथंगल, विकटकवि, द क्रॉनिकल्स ऑफ अमरागीरी, अंधाम वेधम, ग्यारह ग्यारह और बाकी ऐसे ही कई कंटेंट के साथ एयरटेल वाईफाई ग्राहक अब 1.5 लाख से ज्यादा घंटों के विशाल कंटेंट भंडार का आनंद ले सकते हैं।
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कस्टमर एक्सपीरियंस के ईवीपी अमित त्रिपाठी ने कहा, 'साझेदारी एयरटेल के डीएनए का हिस्सा है और ZEE5 के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है। हमारे ग्राहकों को एक ग्लोबल डिजिटल कंटेंट इकोसिस्टम देने के हमारे प्रयास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ZEE5 की रिच लाइब्रेरी हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो को गहराई देती है और हमारे ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाती है। हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए अपने कंटेंट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'