Lava Blaze Duo 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसे अब अमेजन से खरीद सकते हैं। फोन की खास बात ये है कि इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 16999 रुपये है। 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के ग्राहकों को 2000 रुपये की छूट भी मिलेगी।
Lava Blaze Duo 5G को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया था। ये एक किफायती कीमत वाला फोन है, जिसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं। दूसरा डिस्प्ले फोन के रियर पैनल पर मौजूद है। अब आज यानी 20 दिसंबर से फोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। ग्राहक अब इसे अमेजन से खरीद सकते हैं। इस फोन में दो डिस्प्ले के अलावा 6nm MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और ऑफर्स
Lava Blaze Duo 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस फोन को सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री Amazon से दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी गई है। खास बात ये है कि HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट होल्डर्स 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।