राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संकल्प योजनान्तर्गत पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों को सफल एवं अच्छा बिजनेसमैन की खासियत तथा संबंधित अन्य जानकारी दी गई।

उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि इसमें विशेष अतिथि संयुक्त निदेशक देवराज सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार एवं लीडरशिप सोच के साथ कैरियर में सफलता के बारे में बताया तथा संस्थान उपनिदेशक विकास यादव ने बताया कि पांच दिनों के ईडीपी प्रोग्राम में विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा बैंकिंग, बिजनैस, रजिस्ट्रेशन, लोन, जनरल अकाउंटस, इन्श्योरेन्स, मार्केट सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होने बताया कि इसमें प्रोग्राम संचालक जगदीश कुमार मोची, रामबाबू, योगेश, पवन कुमार एवं पंकज कश्यप उपस्थित रहे।