ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, बूंदी द्वारा दिनांक 17 व 18 दिसंबर को सवाई माधोपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कार्यक्रम (QEP) की सभी एजुकेटर की एक्सपोजर विजिट कराई गई | संस्था कोऑर्डिनेटर अभिलाषा अग्रवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को ग्रामीण शिक्षा केंद्र समिति सवाई माधोपुर उदय सामुदायिक पाठशाला, गिरीराजपुरा, आमली तह- उनियारा जिला (टोंक) और 18 दिसंबर को ग्रामीण शिक्षा केंद्र उदय सामुदायिक पाठशाला करार -फरिया, खंडार केंद्र सवाई माधोपुर में 2 दिन की एक्सपोजर विजिट कराई गई | यह केंद्र ग्रामीण व आसपास के जो बच्चे हैं उनको शिक्षण सहायक सामग्री(TLM) द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं, यह ग्रामीण केंद्र वास्तव में जो दूर के गांव है जहां गरीबी के कारण उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनको शिक्षित करके उनके उज्जवल भविष्य बनाते हैं इसमें संस्था निर्देशक छैल बिहारी शर्मा , शिक्षक विशेषज्ञ बदन सिंह, संस्था कोऑर्डिनेटर अभिलाषा अग्रवाल वह सभी एजुकेटर ने एक्सपोजर विजिट में भाग लिया