राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मूल्य आधारित एवं व्यक्तित्व विकास के शिक्षण को रेखांकित करती हैं। यह कहना है मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा का। डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास, नैतिक बुद्धि और समाज सेवा की भावना के साथ सशक्त नागरिकों के रूप में तैयार करना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य हैं।

हट्टीपुरा स्थित डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक उत्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की उपादेयता विषयक संगोष्ठी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा के मुख्यातिथ्य और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सविता लौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संगोष्ठी में हार्टफुलनेस की जिला समन्वयक चांदनी वरियानी तथा संस्थान के निदेशक विजय बहादुर सिंह हाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे