Poco C75 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। अब ये स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। इस फोन की कीमत 7999 रुपये है। ग्राहक आज यानी 19 दिसंबर को इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इसमें बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।
Poco C75 5G को भारत में बीते दिनों Poco M7 Pro 5G के साथ लॉन्च किया गया था। अब आज यानी 19 दिसंबर को इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। Poco C75 5G में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5,160mAh बैटरी से लैस है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और बाकी फीचर्स।
नोट कर लें टाइम
Poco C75 5G की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। जो इसके सिंगल 4GB + 64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। कंपनी का कहना है कि ये सीमित अवधि के लिए ऑफर की गई कीमत है। ग्राहक इसे एक्वा ब्लू, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी।