DMRC ने मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी नाम से एक ऐप पेश किया है। ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे सभी के लिए मेट्रो यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। DMRC का ये नया ऐप तब खासतौर पर काम आएगा जब आप जल्दी में हों और गलती से अपना मेट्रो कार्ड भूल जाएं। आइए जानते हैं इस ऐप की बाकी खूबियां।

दिल्ली मेट्रो से रोज ट्रैवल करने वालों के लिए मेट्रो कार्ड सालों से एक पसंदीदा ऑप्शन रहा है। ये समय बचाता है और आपको टोकन के लिए लंबी कतारों से भी दूर रखता है। साथ ही मेट्रो का क्विक एक्सेस भी देता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब आपको पता चलता है कि आप अपना मेट्रो कार्ड भूल गए हैं, खासकर जब आप जल्दी में होते हैं। तब आपके पास टोकन के लिए लाइन में इंतजार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता, जिससे टाइम और एनर्जी दोनों की बर्बादी होती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी नाम से एक ऐप लॉन्च किया है जो दिल्ली मेट्रो टिकटिंग से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करता है। गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध ये ऐप दिल्ली मेट्रो में अक्सर और कभी-कभार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है और यह यह भी सुनिश्चित करता है कि आपको कतार में खड़े होने की भी ज़रूरत न पड़े।