सांगोद(बीएम राठौर).  उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत विनोदखुर्द में रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा की अध्यक्षता में हुई। पंचायत परिसर पर शाम 6बजे रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उपखंड अधिकारी मीणा ने चौपाल से पूर्व गांव में जाकर व्यक्तिगत ग्रामीणों से संपर्क किया और ग्राम पंचायत की समस्याओं पर चर्चा कर रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी के पास फरियाद लेकर पहुंचे।ग्राम विनोदखुर्द के समस्त ग्रामवासियों की विद्यालय की छत जर्जर होने, रास्ता, अतिक्रमण, नरेगा संबंधी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड संबंधी समस्या को उपखंड अधिकारी द्वारा सुना गया एवं ग्रामीणों की समस्या पर संबंधित विभाग से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं निस्तारण को लेकर ग्रामवासियों को आश्वाशन दिया। इस दौरान तहसीलदार सांगोद,  विकास अधिकारी, विघुत विभाग, सिचांई विभाग, शिक्षा विभाग,आयुर्वेद विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक सांख्यिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,राजीविका मिशन आदि विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।