छात्र नेता हिमांशु ओझा ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने में आ रही कई समस्याएं जिस कारण छात्र ओर छात्राएं आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए साइट में कॉलेज का नाम एलॉट नहीं होना रेगुलर विद्यार्थी का नाम नहीं दिखाना तथा प्राइवेट और पूर्व विद्यार्थियों का पोर्टल काफी समय बाद ओपन हुआ उसके बाद भी कोटा विश्विद्यालय की साइट में त्रुटि देखी जा रही थी तथा प्राचार्य को अवगत कराया कि इस कारण वर्ष कई छात्र-छात्रा फॉर्म नहीं भर पाए तथा सामान्य शुल्क के साथ अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए ताकि वंचित छात्र आवेदन कर पाए इस दौरान छात्र सरफ़राज़, कृष्णा ,दीपक ,सचिन, वंश ,आदि छात्र मौजूद रहे।