Realme 14x 5G को भारत में लॉन्च किया गया है। ये 15 हजार से कम का पहला फोन है जिसमें IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। फोन में मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट बॉडी टफ फोर-कॉर्नर प्रोटेक्शन और स्मार्ट रेनवाटर टच सपोर्ट भी है।

 यह Realme 12x का अपग्रेड है क्योंकि Realme 13x नहीं उतारा गया था। ये हैंडसेट इस सेगमेंट में पहला है मॉडल है जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग के साथ आता है। इसमें मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट बॉडी, टफ फोर-कॉर्नर प्रोटेक्शन और स्मार्ट रेनवाटर टच सपोर्ट भी है। Realme 14x के पूरे स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आइए जानते हैं।

Realme 14x 5G की कीमत
 
भारत में Realme 14x की कीमत बेस 6GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। हैंडसेट अब फ्लिपकार्ट और Realme वेबसाइट के जरिए उपलब्ध है। कंपनी 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। फोन को क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।