हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न।
गोरखपुर/ बसन्तपुर स्थिति के.एस डिज्नी वर्ल्ड चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया गया।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव की मुख्य अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर अन्जू चौधरी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
विद्यालय के डायरेक्टर डा. सी. एम. सिन्हा ने भी बच्चो का उत्साह बढाने में कोई कसर नही छोड़ा उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ता है। कार्यक्रम गणेश वन्दना से आरम्भ होकर नृत्य नारिका महिषासुर मर्दिनी पर समाप्त हुआ। उपरोक्त सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे। आये हुए सभी विशिष्ट अतिथियों एवम् अभिभावकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। बच्चों ने भी बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्या आरती सिन्हा ने बच्चों को सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन बच्चों, शिक्षिकाओं एवम् सभी सहयोगियों द्वारा सम्पन्न हुआ।