सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए गहने
ककरहटी:- पुलिस चौकी ककरहटी अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ीपड़रिया में दिनांक 15 एवं 16 की दरम्यानी रात दो घरों में चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया जिसमे रजक मोहल्ला में रहने बाले बद्री रजक पिता हरीदीन रजक के घर का ताला तोड़कर हजारों रूपये के गहने चोरी कर बाहर खड़े ट्रेक्टर का डीजल भी चोरी कर ले गए बद्री रजक द्वारा जानकारी दी गई कि हम सतना में रहकर मजदूरी करते हैं गांव के घर में मेरी मां एवं छोटे भाई की पत्नी रहती है छोटा भाई सूरत में काम करता हैँ मेरे लड़के का जन्मदिन 14 तारीख को था जिसमें शामिल होने के लिए मेरी मां और छोटे भाई की पत्नी घर में ताला लगाकर सतना आ गई थी 16 तारीख को सुबह मेरी बड़ी मां का फोन आया कि घर का ताला खुला हुआ है और अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा है तब में सतना से गढ़ी पड़रिया आया और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था जिसकी सूचना पुलिस चौकी ककरहटी जाकर दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ककरहटी आर आर प्रजापति अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना एफएसएनएल टीम और साइबर सेल टीम को दी। एफ एस एन एल टीम और सायबर टीम ने पूरे घर की जांच की और चोरों के फिंगर प्रिंट इकठ्ठा किये। चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पन्ना एफ एस एन एल टीम से एएसआई एंथोनी पसाना, प्रधान आरक्षक नत्थू सिंह यादव, चालक रामस्वरूप, आरक्षक फरीद, पुलिस चौकी ककरहटी प्रभारी आर आर प्रजापति, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक उदयराज बागरी, श्यामसुंदर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।