कनवास. देवलीमांझी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बेचने मे 7 महीने से फरार आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांझी द्वारा प्रकरण संख्या 108/24 धारा 08/15, 08/29 एनडीपीएस एक्ट व 78 जे.जे. एक्ट कनवास थाने में अवैध मादक पदार्थ बेचने में 7 महिने से फरार आरोपी रामस्वरुप पुत्र कल्याण मीणा (50) निवासी भटगांव थाना हरनावदा शाहजी जिला बांरा को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत सांगोद अभय कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेश मीणा द्वारा टीम का गठन कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान देवली मांझी थाना पुलिस कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।