कस्बे में आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला बाल विकास की स्वस्थ जच्चा बच्चा अभियान के तहत शिशुओं का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया देईखेड़ा निवासी राधे की शिशु बालिका यशस्वी व्यास के हाथो बर्थ डे केक काटकर उसको विभाग द्वारा आये वस्त्र व उपहार भेट किये इस अवसर मुख्य अथिति राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के प्रिंसिपल पुखराज ने पोष्टिक भोजन की में श्री अन्न की प्राथमिकता से शामिल करने पर जोर दिया वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामजानकी बाई व मनभर ने शिशुओ की उचित देखभाल के बारे में जानकारी दी इस अवसर विद्यालय के शिक्षक शिक्षका व साथिन सुनीता शर्मा मंजू बाई हेमलता सहायिका गीता बाई विमला व किशोरी हेमा आदि ने भाग लिया