Upcoming Smartphones इस हफ्ते भारत में पोको और रियलमी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन एंट्री करने वाले हैं। इनमें से कई फोन की खूबियों के बारे फ्लिपकार्ट के जरिये डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। 16 दिसंबर को लावा डुअल डिस्प्ले वाला सस्ता फोन लेकर आ रहा है। वहीं 17 दिसंबर को पोको के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।

Smartphones Launch Next Week: इस हफ्ते कई दमदार स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात है कि इनमें से सभी फोन की कीमत किफायती रहने वाली है। इन्हें अफोर्डेबल सेगमेंट में कंपनियां लेकर आ रही हैं। घरेलू कंपनी लावा 16 दिसंबर को नया फोन लेकर आएगी, तो 17 दिसंबर का दिन पोको के नाम रहने वाला है। वहीं, 18 दिसंबर को Realme 14X 5G की एंट्री होगी। आइए, इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जान लेते हैं।

LAVA Blaze Duo

16 दिसंबर को लावा भारत में दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। टीजर से कन्फर्म हुआ है कि इसमें दोनों साइड में डुअल डिस्प्ले मिलेगी। फोन की कीमत 20,000 रुपये की रेंज में होने की उम्मीद है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 64MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर होगा। अपकमिंग फोन 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेगा।

POCO M7 Pro 5G

पोको के अपकमिंग फोन के बारे में फ्लिपकार्ट पर ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP का सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए 20MP का सेंसर होगा। कंपनी ने हिंट की दिया है कि इसकी कीमत 16,000 रुपये से कम होगी।

Realme 14X 5G

लॉन्च के बाद Realme 14X 5G को फ्लिपकार्ट के जरिये बेचा जाएगा। यहां इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। इसमें 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी होगी। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP69 की रेटिंग मिली होगी। कहा गया है कि फोन तीन कलर ऑप्शन में एंट्री लेगा, जो कि रेड, ब्लैक और क्रीम हैं। अपकमिंग फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।