रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी में RVT03 शावक के साथ कैमरा ट्रेप में आने पर रामगढ़ की टीम द्वारा रामगढ़ माताजी के दर्शन किए व पूजा अर्चना की । इस दौरान रेंजर रामगढ़ रेंजर हेमेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, युधिष्ठिर मीणा, गिरजेश सैनी, बुद्धि प्रकाश हूण व स्टाफ ने रामगढ़ पहुंच कर माता दी के दर्शन किए ।।