राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मेधावी विद्यार्थियों को 644 टैबलेट, 6449 छात्राओं को साइकिलें तथा कालीबाई भील योजना एवं देवनारायण योजना के तहत 508 स्कूटी वितरित की। साथ ही किसानों को किसान सम्‍मान निधि और कृषि विभाग की योजनाओं में लाभान्वित किसानों को अनुदान वितरित किया।  

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा करके दिखाया है। युवाओं के लिए नई योजनाएं और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बने।