पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 1 साल के कार्यकाल और मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल के विकास के बारे में सरकार ढिंढोरा पीटने के बजाय सीधे जनता से ही पूछ ले की से 1 साल में कोटा शहर में क्या विकास कार्य हुए हैं पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस के विधायक शांति धारीवाल ने सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि विकास के नाम पर कोटा में कहीं एक ईंट भी नहीं रखी गई, जहां हम छोड़ कर गए थे उसके आगे कोई काम नहीं हुआ उल्टा विकास कार्यों की इस 1 साल में अनदेखी हुई है जिससे जन उपयोगी विकास कार्य दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं विधायक शांति धारीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब से सरकार बदली हैं मानो बदले की भावना से सरकार काम कर रही है कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के साथ भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है भाजपा वाले भी अपना काम करवाने में सक्षम नजर नहीं आ रहे सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है और अगर वाकई इन्होंने एक साल में कोई काम किया है तो उसकी तैयार करवाई गई डीपीआर ही बता दें, क्योंकि कोई विकास का प्रोजेक्ट है ही नहीं तो कोई डीपीआर भी साल भर में कैसे तैयार हुई होगी।
कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए एक साल में कोई प्रयास नहीं
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होती तो विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट सहित कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के दिशा में किए गए कार्यों का विस्तार किया जाता कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में देश और दुनिया में पहचान दिलवाई जाती कोटा की अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा मिलता लेकिन भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है कोटा को पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में इसे 1 साल में कोई प्रयास नहीं किया गया, उल्टा विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों की अनदेखी की जा रही है, कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम और जनता को राहत प्रदान करने वाली रियासतों पाबन्दी लगाकर जनता पर भार डालने का काम किया जा रहा है। विपक्ष की तो बात ही छोड़ दीजिए सरकार में भाजपा के विधायक और मंत्रियों की भी सुनवाई नहीं हो रही वह भी अपने क्षेत्र का छोटा-मोटा काम करवाने में भी सक्षम नजर नही आ रहे हैं। धारीवाल ने कहा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को कैद कर दिया हो और ब्यूरो कैट्स के हाथ में सत्ता की चाबी दे रखी हो।