दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश 7 राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी सुबह भारी कोहरा दिखाई दिया। दिल्ली में सुबह एयर क्वालिटी खराब की कैटेगरी में आ गई। नेहरू नगर में AQI 310 दर्ज किया गया।कारगिल में आज सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। गांदरबल और बांदीपोरा में भी ताजा बर्फबारी हुई है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और सरगुजा में भी आज फसलों और पेड़ों पर पड़ी ओस जम गई।उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट है। 26 जिलों में कोहरा छाया है और विजिबिलिटी घटकर 70 मीटर हो गई है। राजस्थान में बुधवार को सीकर में टेम्परेचर माउंट आबू से भी कम दर्ज किया गया। माउंट आबू में टेम्परेचर 3 डिग्री रहा, जबकि सीकर में यह 1.5 डिग्री दर्ज किया गया।तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है। यहां भारी बारिश के चलते 11 जिलों चेन्नई, विल्लुपुरम, तंजावुर, माईलादुथराई, पुड्डुकोट्टई, कुड्डुलोर, डिंडीगुल, रामंथापुरम, थिरुवरूर, रानीपेट और तिरुवल्लूर में स्कूल बंद रहेंगे।