सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर द्वारा दी बूंदी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय में सहकारिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सत्र संचालक डॉ. सिमरन अग्रवाल द्वारा भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रारंभ की गई 54 पहलों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिले की 102 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
सहकार से समृद्धि के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है, जिसमें डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियां भी सम्मिलित है। समितियों के सशक्तिकरण के लिए समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना प्रारंभ की गई है। इसी प्रकार ई- सेवाओं की बेहतर पहुंच ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए सहकारी समितियां में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप, कंज्यूमर पेट्रोल पंप के रिटेल आउटलेट संचालित किए जाने के लिए भी सहकारी समितियों को पात्र बनाया गया है। उर्वरक वितरण केंद्र के रूप में कार्य करने के साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। ग्रामीण स्तर पर जेनेरिक दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जन औषधि केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं।