बाड़मेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.संजीव मितल ने बुधवार को बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारियो की बैठक लेकर 15 दिसंबर सेे प्रारंभ होने वालेे आयुष्मान आरोग्य शिविरांे से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.संजीव मितल ने कहा कि दंत चिकित्सको की कमी के स्थान पर निजी दंत चिकित्सको की सेवाये ली जा सकेगी। सीएचसी पर आयोजित शिविरांे में आरबीएसके कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कुलो में अध्ययनरत चिन्हित बच्चंो का आवश्यक रूप से उपचार किया जाए। उन्हांेने बीसीएमओ को निर्देश दिए किए शिविर पूर्व केन्द्र के सभी नागरिको को ई केवाई सी कार्ड वितरित हो जाए। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 93 मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित होंगे । इसके बाद 10 ब्लॉक स्तरीय फोलोअप शिविर पंचायत समिति मुख्यालयो पर आयोजित होंगे। साथ ही 31 जनवरी 2024 को जिला स्तर पर रैफर शिविर आयोजित होगा। इसमें जिले में आयोजित शिविरो से रैफर मरीजो का समस्त प्रकार का निदान,उपचार, आवश्यक सर्जरी एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन ने वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सोर्स रिडवशन गतिविधियो एंव फीवर सर्वे तीन दिन पूर्व करने के निर्देश दिए। इस दौरान टंेट, फर्नीचर, जनरेटर, पानी,चिकित्सकीय दल एवं आवश्यक उपकरण तथा अन्य सामग्री शिविर स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए।