Kunal Behl Interview होंडा ने हाल ही में अपनी नई अमेज को लॉन्च किया है। इस दौरान हमने होंडा कार्स के सेल्स एंड मार्केटिंग वीपी कुणाल बहल (Kunal Behl Interview) का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया। इस दौरान हमने उनसे नई अमेज की होंडा की उम्मीद क्या है और क्या वह भारतीय बाजार में कोई और नई गाड़ी ला रहे है। साथ ही उनका Auto Expo को लेकर क्या प्लान है।

होंडा ने 4 दिसंबर 2024 को भारत में अपनी नई होंडा अमेज को लॉन्च किया है। नई अमेज को भारत में 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही यह अपने सेगमेंट की पहली कार बनी है जिसमें ADAS फीचर दिया गया है। नई जनरेशन होंडा अमेज के लॉन्चिंग के दौरान होंडा कार्स के सेल्स एंड मार्केटिंग वीपी कुणाल बहल (Kunal Behl Interview) से बातचीत की। उनसे इस दौरान जाना कि आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार को लेकर होंडा कार्स की क्या योजना है। इस दौरान हमने उनसे कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने क्या जवाब दिया। इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

जवाब- हमारे इस सवाल का जवाब देते हुए कुणाल बहल ने कहा कि नई अमेज को इस तरह से तैयार किया गया है, जो हैचबैक कस्टमर्स खुद को अपडेट करना चाहते हैं वह इसके जरिए हैचबैक से सेडान में आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, अगर ओवरऑल डेटा की बात करें तो हैचबैक सेगमेंट पहले के मुकाबले अब कम हो रहा है। उसी सोच के साथ हमने नई गाड़ी उतारी है। नई अमेज आउट क्लास करती है, चाहे वो अंदर चाहे वो स्टाइलिंग हो चाहे वो सेफ्टी हो चाहे वो परफॉर्मेंस जो चाहे वो कनेक्टिविटी हो चाहे वो एक फ्री ऑफ़ माइंड पीस ऑफ़ माइंड हों। उसी पीस के साथ नई अमेज को लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है और गाड़ी में ADAS फीचर दिया गया है वो भी 10 लाख रुपये के अंदर।