नेहरू युवा केंद्र, बूंदी के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान, गोठडा द्वारा बिजासन माता परिसर (खेल-मैदान) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी रहे। अध्यक्षता राउमावि गोठड़ा के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह सोलंकी ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सैनी, शिक्षाविद रामप्रसाद शर्मा, रामलक्ष्मण धाभाई मंचासीन रहे। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवा खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धी एवं उत्साहित खेल भावना से भाग लेकर स्व-खेल प्रतिभा को ब्लॉक स्तरीय खेल मंच पर परिलक्षित किया।