जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से चार दिसंबर 2024 को Honda Amaze 2024 को लॉन्च किया गया है। कॉम्पैक्ट सेडान कार के बेस वेरिएंट V में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन इसमें मिलता है। क्या इसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।
लॉन्च हुई नई जेनरेशन Honda Amaze 2024
Honda Amaze 2024 के बेस वेरिएंट में कैसे हैं फीचर्स
होंडा की ओर से अमेज 2024 के बेस वेरिएंट में भी कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें बेज-ब्लैक का ड्यूल टोन इंटीरियर, स्टेयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक गार्निश, सिल्वर पेंट एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री के साथ पावर्ड सेंट्रल डोर लॉक, ऑटोमैटिक डोर लॉक और अनलॉक, फॉलो मी हेडलैंप, फ्रंट और रियर पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल डोर मिरर, मैनुअल एसी के साथ हीटर, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट और रियर में चार्जिंग पोर्ट, रियर सेंटर फोल्डेबल आर्मरेस्ट, ड्राइवर और को-पैसेंजर सनवाइजर के साथ वेनिटी मिरर और लिड, एलईडी डीआरएल, पोजिशन लैंप, टर्न इंडीकेटर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, 14 इंच स्टील व्हील, शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड डोर मिरर, आठ इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम, वायर्ड और वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड सपोर्ट, चार स्पीकर और ट्वीटर, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट में मिलते हैं।