रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को फिर से 17 दिन की पैरोल मिली है। अब आसाराम एक बार फिर पूणे के माघोबाग में इलाज करवाएंगे। आसाराम की तीस दिन की पैरोल पूरी होने के बाद 17 दिन की पैरोल की अवधी बढाई गई है।आसाराम की पैरोल अवधि बढ़ाने के लिए आसाराम की ओर से एप्लिकेशन लगाई गई थी । जस्टिस दिनेश मेहता और विनित माथुर की बैंच ने पूणे के माधोबाग में इलाज के लिए 17 दिन की पैरोल अवधी बढ़ाई है। आसाराम को 15 दिसंबर से 17 दिन की पैरोल दी गई है। आसाराम की ओर से अधिवक्ता आर एस सलूजा और अधिवक्ता यशपाल सिंह ने पैरवी की थी।बता दें कि आसाराम को यह तीसरी बार पैरोल मिली है। इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की पेरोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी। उससे पहले 7 दिन की पैरोल अगस्त में मिली थी।आसाराम पिछले एक माह से जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। इलाज की अवधी से पहले उनकी ओर से उनके वकील ने अवधि और बढाने के लिए एप्लिकेशन लगाई थी जिसकी सुनवाई के दौरान आसाराम को फिर सेराहत मिली।