राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 का आरंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को राजधानी जयपुर में समिट का उद्घाटन हुआ। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम बाइपास रोड स्थित होटल अनंता में आयोजित किया गया। इसका राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल जुडाव रहा।

               समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है। ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं। राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं। भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है। समिट में मौजूद निवेशकों को इंगित करते हुए पीएम ने कहा- राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है। इसमें निवेश आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएगा।