उनियारा. उपखण्ड के अलीगड कस्बे मे स्थित ब्लॉकस्तरीय आयुष चिकित्सालय मे रिक्त चल रहे प्रभारी (Mo)का पद आज राज्य सरकार द्वारा मीठा लाल मीना का पद स्थापन कर भर दिया गया है.

चिकित्सालय मे 5 पद स्वीकृत है जिनमे से होम्योपैथि और यूनानी चिकित्सक बैठने की सुविधा नहीं होने के कारण कोटा और सवाईमाधोपुर मे प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे है यहाँ वर्तमान मे 2 चिकित्सक और एक सहायक कर्मचारी ही कार्यरत है जिनमे से वर्तमान प्रभारी को उपनिदेशक टोंक द्वारा गुरुवार शुक्रवार शनिवार डिकोलिया आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे लगाया हुआ है शनिवार को यहां कार्यरत महिला चिकित्सक का साप्ताहिक ऑफ होने से वर्तमान मे शनिवार को सहायक कर्मचारी ही व्यवस्था संभालता था अब आम जन को परामर्श की पूर्ण सुविधा मिल पायेगी 

पदों को भरने के लिए ग्रामवासी लगातार 10 महीनों से तो जी जान से प्रयासरत थे और रोजाना किसी न किसी जनप्रतिनिधि और अधिकारियो से मिल रहे थे.

नियुक्ति पर इस कार्य के लिए लगातार सक्रिय रहे महेंद्र सोयल, रमन जैन,नरेश जैन,मनोरंजन शर्मा उर्फ़ राजा,सुभाष चतुर्वेदी, मोनिका जैन, विष्णु बडेला, रामदयाल गुर्जर, महावीर टेलर, RM वैध,कन्हैया लक्ष्यकार ने राज्य सरकार,उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,विधायक राजेंद्र गुर्जर का आभार जताया है और बाकि रहे कम्उपाण्डर, लिपिक सहित अन्य पदों को भी शीघ्र भरने की मांग की है.