Smartphone Under 8k एंट्री-लेवल सेगमेंट में अनेकों फोन मौजूद हैं। अगर आप अपने लिए कोई बेस्ट फोन तलाश रहे हैं तो हम 8 हजार से भी कम में आने वाले तीन फोन के बारे में बताने वाले हैं। इनमें से एक फोन में तो 6000 mAh का जंबो बैटरी पैक मिलता है। कीमत के लिहाज से ये फोन वैल्यू फोर मनी हैं।
यूं तो एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन जब अपने लिए कम दाम में जबरदस्त फीचर्स वाला फोन खरीदना हो तो मुश्किल होती है। अगर आपका बजट 8000 रुपये से कम है और बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं, हम तीन ऐसे ही फोन के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में आपके लिए 'वैल्यू फोर मनी' साबित हो सकते हैं। इनमें से एक में तो 6,000 mAh का जंबो बैटरी पैक भी मिलता है। लिस्ट में लावा, टेक्नो और इंफिनिक्स के फोन शामिल हैं।
Lava Yuva 4
लावा युवा 4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल, और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री पर है। फोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी सेंसर है। पावर के लिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है। ग्लॉसी बैक डिजाइन वाला फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच HD+ स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही किफायती फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर है।