श्री बालाजी फाउंडेशन की ओर से सोनू साहू जाड़ला के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 124 लोगो ने रक्तदान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष कोटा उत्तर लव शर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में अशोक मीणा एवं हरीश राठौड़ भाजपा नेता उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं एवं परिवार जनों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया । इस अवसर पर जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना देने पहुंचे लोगों ने भी रक्तदान किया। संयोजक सोनू साहू जाड़ला ने बताया कि समाज सेवा का इससे अच्छा उदाहरण और कोई नहीं हो सकता, इसलिए सेवा के माध्यम से एक ही दिन आने वाली जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ को मनाया गया। रक्तदान करना कोटा शहर में परंपरा और अनुशासन का परिचायक बन गया है। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रायपुर स्थित रक्तदान शिविर में अपना ब्लड सेंटर की टीम ने सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया वहीं 46 लोगों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई, जबकि 28 लोगों का बीपी चेक किया गया और 17 लोगों का शुगर लेवल टेस्ट किया गया। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब कोटा स्टार के अध्यक्ष नरेश शर्मा एवं टीम जीवनदाता के नितिन मेहता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि सेवा के कई प्रकल्प हो सकते हैं लेकिन रक्तदान के माध्यम से की गई सेवा कई परिवारों को जोड़ती है और कई जीवन को बचाने बचाती है। नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने कहा कि कोटा शहर रक्तदान करने में अग्रणी रहा है और इस सेवा के माध्यम से ही इसकी एक अलग पहचान बनी है, सेवा के माध्यम से परोपकार करना कोटा शहर को अग्रणी बनाता है। रक्तदान करने वालों में सपत्नीक रक्तदान बालकिशन राठौर, अनीता राठौर, सुनील एवं गोविंद सिंह समरजीत कौर द्वारा किया गया।
-ये रहे प्रमुख सहयोगी
कार्यक्रम में विशेष रूप से सुरेश राठौड़ थनपुरा, बालकिशन राठौर, सुरेश राठौर रायपुर, राहुल राठौर, हरीश राठौर, बिट्टू प्रजापत, योगेश सुमन, कुलदीप पोटर का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा, जबकि महिलाओं में लता बलसोरा, कमल साहू, बिटिया राठौर ने भी रक्तदान कर सेवा का संकल्प लिया।रायपुरा प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग किया ।