अग्रवाल समाज की ओर से 23 फरवरी को माता महालक्ष्मी एवं खाटूश्याम घणी का विशाल छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल समाज की 13 समितियों की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया।
अग्रसेन संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि समारोह के दौरान द्वितीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिसके फॉर्म का विमोचन भी बैठक के दौरान संपन्न हुआ।
बैठक में माता महालक्ष्मी को श्रीफल एवं श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई। वहींं विद्यार्थियों के द्वारा मंत्र उच्चारण भी किया गया।
सचिव अशोक अग्रवाल ने बताया कि बैठक में पूर्व अध्यक्ष टीसी गुप्ता, राधेश्याम मंगल, बजरंगलाल, कैलाश चंद, हनुमान अग्रवाल, कन्हैयालाल मित्तल, राजेश मित्तल, राजीव गर्ग, नत्थीलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चूनावाला, उपाध्यक्ष शशांक गर्ग, सुनील जैन, टीकमचंद खांडवाला, परमानंद गर्ग, प्रदीप गोयल, जमुना प्रसाद, महिला अध्यक्ष संतोष गर्ग, राजकुमारी अग्रवाल, रेणु गोयल, किशन स्वरूप, मदनलाल जिंदल, महावीर जैन, सुरेशचंद, राकेश मंगल समेत 13 संस्थाओं के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए।