लखनऊ में मुस्लिम समाज ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। हजरतगंज में भाजपा कार्यालय के सामने मुस्लिम समाज के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करके नाराजगी जताई। प्रदर्शन में शामिल मोहम्मद अशफाक खान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।मोहम्मद अशफाक खान ने कहा- अफसोस की बात है कि एक समुदाय को सिर्फ धर्म विशेष से संबंध रखने के कारण अत्याचार का शिकार होना पड़ रहा है। हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल वहां के हिंदू समुदाय पर अत्याचार बंद हो। यह बेहद शर्मनाक है कि बेगुनाहों का खून बहाया जा रहा है। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है। धर्मस्थलों को तोड़ा जा रहा है। जो सरकारी नौकरी में थे उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है।