महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। आज विपक्ष के बाकी 115 विधायक शपथ लेंगे। इन सभी ने EVM के मुद्दे पर 7 दिसंबर को शपथ लेने से इनकार करते हुए वॉकआउट कर दिया था।शनिवार को 173 विधायकों ने शपथ ली थी। हालांकि इनमें समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और रईस शेख भी शामिल रहे। सपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल है।इधर, पिछली विधानसभा में स्पीकर रहे राहुल नार्वेकर आज पद के लिए नामांकन भरने वाले हैं। इस पद के लिए अगर कोई और दावेदारी नहीं होती तो राहुल दोबारा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बन जाएंगे। 6 दिसंबर को विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया था। उन्हें गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में शपथ दिलाई थी।9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार का नाम चर्चा में है।राहुल स्पीकर पद के लिए आज आवेदन भरेंगे। इससे पहले खबर थी कि वे नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे में सुधीर मुनगंटीवार अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहा था।विधायकों की शपथ और अध्यक्ष के चुनाव के बाद 9 दिसंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा।