राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्रों के घर पर देर रात पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने वाले किरोड़ी लाल मीना को लेकर सिविल लाइंस से भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई बार संघर्ष करने वाला व्यक्ति हर समय संघर्ष पर उतारू रहता है। जबकि कभी-कभी संघर्ष करे तो उनकी शोभा बढ़ती है ,उनका नेतृत्व मजबूत होता है। बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल मीना को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल हमारे प्रदेश के बड़े नेता हैं, उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजरा है। किरोड़ी लाल का एक ही सवाल है कि गरीब को न्याय मिलना चाहिए। जो व्यक्ति हर समय संघर्ष के लिए उतारू रहे और सोचे की आजाद भारत में भी संघर्ष करूं। चार दशक से मैंने पत्रकारिता के जरिए देखा है कि वे हमेशा संघर्षशील रहे, लेकिन संघर्ष भी विराम चाहता है। उन्होंने कहा कि उनका जितना संघर्ष किसी ने नहीं किया, हम सब उनका आदर करते हैं। किरोड़ी लाल का जीवन संघर्ष में बदल चुका है, किरोड़ी लाल के संघर्ष का फल उस दिन दिखाई देगा। जब हम उन्हें याद करेंगे। संघर्ष विराम और विजय चाहता है।