प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की सौगात दी है। जिसमें राजस्थान को 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिली है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल का ऐतिहासिक निर्णय बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री आपके दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करना ऐतिहासिक निर्णय है, जिसमें राजस्थान प्रदेश में भी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना सम्मिलित है। उन्होंने आगे लिखा कि निश्चित ही यह अभूतपूर्व निर्णय शिक्षित भारत, विकसित भारतके संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास एवं युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस अभिनंदनीय सौगात हेतु प्रधानमंत्री सहित भारत सरकार का आभार व धन्यवाद।