उनियारा.बीती रात उनियारा शहर के मध्य मे स्थित नगर के आराध्य देव चारभुजा नाथ मंदिर मे चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त समाचारो के अनुसार चोर चांदी का छत्र, बाँसुरी और पायजेब चुरा कर ले गए. अलमारी का ताला नहीं टूटने से कुछ जेवरात बच गए है.

चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद उनियारा थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह मय पुलिस जाप्ते घटना स्थल पर पंहुचे, और घटनास्थल का बारीकी से जायजा लेकर मंदिर पुजारी व समिति पदादिकारीयों सहित अन्य से जानकारी ली.घटना से नगरवाशियों मे रोष व्याप्त है. लगातार बढ़ रही चोरीयों की धटनाओ से आमजन का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है. संभवतःया अब उनियारा के आम नागरिक चुप नहीं बैठेंगे. लगातार चोरिया पुलिस की गस्त और मुस्तदी पर प्रश्नचिह्न लगा रही है. यहां तक की व्यापारी अजय गुप्ता की चोरी के समय Dysp रघुवीर भाटी का वक्तव्य की वो चोरी का जल्दी खुलासा करेंगे मात्र आश्वासन ही साबित हुआ है.