कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के किशोर सागर तालाब की पाल पर एक युवक अजय सोलंकी को एक मोबाइल मिला 3 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद अजय सोलंकी ने मोबाइल मालिक को ढूंढा और उसका मोबाइल वापस लौटाया अजय सोलंकी ने एक ईमानदारी का परिचय दिया,अजय सोलंकी ने बताया कि वह आज सुबह घूमने गया था इस दौरान उसे एक मोबाइल नजर आया उसने वह मोबाइल उठाया और मोबाइल लॉक था इस वजह से वह किसी को कॉल नहीं कर सका आसपास में मोबाइल मालिक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन 3 घंटे बाद मोबाइल मालिक का उस फोन पर कॉल आया जब उसने उसे मोबाइल मालिक को वहां पर बुलाया और मोबाइल वापस लौटाया l