पंजाब के अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद शिरोमणि अकाली दल ने आज चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू होगी। लेकिन इस बैठक से पहले अचानक अमृतसर में एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच तकरीबन 1 घंटे तक बातचीत हुई है।श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों और सुखबीर बादल पर हुए हमले के बाद एसजीपीसी प्रधान व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के बीच ये पहली बैठक हुई है। बैठक के बाद एजीपीसी प्रधान धामी ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि चंडीगढ़ में आज होने जा रही बैठक को लेकर इसमें बातचीत की गई है।वहीं दूसरी तरफ, श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से अकाली दल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने के बाद यह पहली बैठक है। 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल सरकार के दौरान हुई घटनाओं पर चिंता जताते हुए अकाली दल को फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं, अगले 6 महीने में नया अकाली दल बनाने और इस दौरान नियमानुसार नए चेहरे चुनने के आदेश दिए थे।