वॉट्सऐप यूजर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अलर्ट जारी किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स को क्रिसमस से जुड़े मैसेज भेजकर उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को इस तरह के स्कैम से बचने की सलाह के साथ-साथ कुछ टिप्स भी शेयर की है। यहां हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अलर्ट जारी किया है। यूजर्स को क्रिसमस से जुड़े मैसेज भेजकर निशाना बनाया जा रहा है और उनके वॉट्सऐप अकाउंट को हैक किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट ने वॉट्सऐप यूजर्स को इस तरह के स्कैम से दूर रहने और कुछ जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। यहां हम आपको इस स्कैम और इससे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

क्या है यह नया स्कैम?

WhatsApp के इस स्कैम की बात करें तो स्कैमर यूजर्स को स्क्रीन पर छह अंकों का कोड दिखाकर अकाउंट शेयर करने का ऑप्शन देते हैं। अगर किसी वॉट्सऐप अकाउंट में सिक्योरिटी फीचर्स इनेबल नहीं हैं तो स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर वॉट्सऐप अकाउंट हाईजैक कर लेते हैं। यहां हम आपको वॉट्सऐप अकाउंट में सिक्योरिटी फीचर इनेबल करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।