राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) और अन्य संबंधित योजनाओं में अनियमितताओं पर कार्यवाही करते हुए जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला ने दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र रद्द किए है। जांच में दोनों उचित दुकानदारों पर बड़े पैमाने पर गबन और वितरण में लापरवाही के गंभीर आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की गई है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि पीपल्या के उचित मूल्य दुकानदार धनपाल मीणा पर 5969 किग्रा गेहूं के गबन का आरोप साबित हुआ। प्रवर्तन अधिकारी की जांच में स्टॉक में भारी कमी पाई गई। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्राधिकार पत्र रद्द कर दिया गया है। साथ ही 1,61,163 की वसूली और पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बम्बोरी भाग द्वितीय के उचित मूल्य दुकान उम्मेद सिंह का प्राधिकार पत्र भी निरस्त किया गया है। उचित मूल्य दुकानदार पर 28,039.7 किग्रा गेहूं और 85.5 किग्रा चीनी के गबन का दोष सिद्ध हुआ। निरीक्षण और चार्ज हस्तांतरण रिपोर्टों में बार-बार स्टॉक की कमी पाई गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राधिकार पत्र को रद्द कर ₹7,61,372 की वसूली और प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिए गए