बाड़मेर. आमजन की परिवेदनाओं को निस्तारण करने के लिए गुरूवार को ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर जन सुनवाई के दौरान कवास में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान एडीएम चांदावत ने आमजन की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। राज्य सरकार की मंशा है कि जन सुनवाई में आने वाले ग्रामीणों को त्वरित राहत प्रदान की जाए। आमजन की ओर से ज्यादा कस्बे के आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के साथ बिजली, पानी, रास्ता खुलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने के साथ सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी ओंकारदान, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। आबादी भूमि पर किये अतिक्रमण को देखा - आबादी भूमि पर लिए गए अतिक्रमण को लेकर समस्त ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसको लेकर एडीएम के निर्देश पर विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच व ग्रामीणों के साथ कस्बे की आबादी भूमि के आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास, सीएससी जाने वाले रास्ते, उपरला वास व अन्य जगह पर लोगो द्वारा किए अतिक्रमण को देख ग्राम पंचायत को नोटिस जारी कर सात दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। - सिलाई मशीन सेंटर का किया निरीक्षण - जन सुनवाई के बाद एसबीआई शाखा द्वारा ग्राम पंचायत भवन के पास महिलाओं को सिलाई सिखाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहाँ दर्जनों महिलाएं सिलाई का काम कर रही है। जिसकी एडीएम व एसडीएम ने सराहना की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण - अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं, सफाई व्यवस्था, निःशुल्क दवाई वितरण, निःशुल्क जांच, आउटडोर, इनडोर, डिलेवरी रूम एवं स्टाफ उपस्थिति संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। विद्यालय में देखी व्यवस्थाएं - अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत एवं उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने रासीउमावि कवास का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों से शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। मिड डे मील के निरीक्षण के साथ विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवलोकन किया। इस दौरान विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर जांचने के साथ शिक्षको को बेहतर शिक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।